Ad Code

* Bodhshankh EduMart and Study Point *

हमारे बारे में

 

भूगोल, राजनीतिक विज्ञान एवं इतिहास की शिक्षा

'बोधशंख' ब्लॉगर वेबसाइट भूगोल,राजनीतिक विज्ञान एवं इतिहास की शिक्षा को लेकर तैयार किया गया गया एक इंटरनेट आधारित प्लेटफार्म है । जो शिक्षा के क्षेत्र में 'भौगोलिक, एतिहासिक एवं राजनैतिक  ज्ञानवर्धन' के उद्देश्य हेतु निर्मित किया गया है। यहाँ इन विषयों से सम्बन्धित पठनीय सामग्री के अतिरिक्त कुछ महत्वपूर्ण बहुविकल्पी प्रश्नों का संग्रह भी निर्मित व प्रकाशित किया जा रहा है। जो भौगोलिक, एतिहासिक एवं राजनैतिक ज्ञान में वृद्धि के साथ - साथ प्राकृतिक रहस्यों, ऐ तिहासिक पृष्ठभूमि, राजनैतिक परिदृश्य, दूसरे क्षेत्रों की स्थिति एवं कार्य प्रणाली से अवगत करवा सके। प्रकाशक का इन विषयों की सामग्री प्रकाशित करने का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ ज्ञानवर्धन है। हमारा यह विश्वास है कि बोधशंख ब्लॉगर वेबसाइट पर आप पठनीय, ज्ञानोपयोगी एवं भविष्य में उपयोगी विषय - वस्तु का अध्ययन कर पा रहे हैं। विधार्थी वर्ग ऐतिहासिक, राजनैतिक एवं भौगोलिक जानकारी के साथ - साथ प्रतियोगी परीक्षाओं में भी लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इन विषयों के विद्यार्थियों, विद्वानों एवं रूचि रखने वाले सम्मानित पाठकों से "बोधशंख" अपेक्षा रखता है कि अपना अमूल्य समय देकर अपने विचार हमारे साथ अवश्य साझा करें। "बोधशंख" वेबसाइट को भूगोल, राजनीतिक विज्ञान एवं इतिहास विषय के विधार्थियों के साथ - साथ इन विषयों में रूचि रखने वाले लोगों को ध्यान में रखकर क्यों तैयार किया गया है ? इस हेतु बोधशंख द्वारा निम्न बिन्दुओं का विशेष ध्यान रखा गया है -

  1. भूगोल, राजनीतिक विज्ञान एवं इतिहास विषय में रूचि रखने वाले व्यक्ति अपने विषय से जुड़े रह सकें । 
  2. इन विषयों का नवीन ज्ञान प्राप्त करने के साथ साथ आवश्यक भौगोलिक एवं राजनैतिक सिद्धांतों को जान सके। 
  3. भौगोलिक शब्दावली को सरल व बोधगम्य रखने का प्रयास किया गया है । अर्थात क्लिष्ट शब्दों का प्रयोग कम से कम किया गया है जिससे समझने में आसानी रहे ।
  4. विद्यार्थी वर्ग भी आसान व सरल भाषा में विषय सामग्री प्राप्त कर लाभान्वित हो सके। 
  5. इन विषयों में रूचि रखने वाले व्यक्ति अपने ज्ञान को साझा कर सकें, जिससे नवीन ज्ञान का प्रसार हो सके। 

यदि आपके पास 'बोधशंख' के लिए कोई विचार या अभिव्यक्ति के लिए संदेश, सामग्री या विज्ञापन है, तो कृपया निम्न ईमेल-पत्ते पर संपर्क करें -

बोधशंख

bodhshankh.edumart@gmail.com

Post a Comment

0 Comments

Close Menu