धरातल के किन्हीं दो बिन्दुओं के मध्य मापी गयी वास्तविक दूरी तथा किसी मानचित्र पर प्रर्दशित धरातल के उन्हीं दो बिन्दुओं के मध्य की दूरी का अनुपात 'मापनी' कहलाता है ।


 

मापनी का चयन - मापनी का चयन कागज के आकार को देखकर किया जाता है । सामान्य चार्टशीट पर मैट्रिक्स माप प्रणाली में 14 या 15 सेमी तथा ब्रिटिश माप प्रणाली में 6 इंच सही रहती है ।

मापनी व्यक्त करने की विधियां - मापनी व्यक्त करने की कई विधियां है -

1. कथन विधि (Statement Method) - इस विधि में हम सामान्य तौर पर बोल देते हैं, जैसे - 1 सेमी = 10 किमी, 1 इंच =      7 मील, 2 सेमी = 50000 किमी, 1 सेमी = 120 मीटर आदि ।

2. निरूपक भिन्न (R. F. Method ) - निरूपक भिन्न या प्रदर्शक भिन्न में इकाईयों के साथ सेमी इंच आदि नहीं लिखा जाता है बल्कि मान भिन्न या अनुपात में लिखा जाता है । उदाहरण - 1: 50000 (भिन्न ) या 1/50000 (अंश/हर ) ।

•ध्यान दें - अंश (1) को ब्रिटिश माप प्रणाली में इंच तथा मैट्रिक्स माप प्रणाली में सेमी माना जाता है । जिस माप प्रणाली का उपयोग आप करते हैं वही माप प्रणाली ' हर ' की होगी । जैसे - 1/63,360  इसमें अंश '1' आप ब्रिटिश माप प्रणाली में 1 इंच मानते हैं तो हर की संख्या 63,360 को भी इन्च में पढ़ा जायेगा ।

3.आलेखी विधि (Diagram Method ) - आलेखी विधि में आलेख की रचना की जाती है । निरूपक भिन्न विधि में गणितीय गणना करने के बाद जो कथनात्मक मापक होता है उस आधार पर आलेख की रचना करते हैं ।

मापनी के प्रकार-

अलग - अलग उद्देश्यों को पूर्ण करने के लिए मापनी के अलग-अलग स्वरुप हैं, जैसे - साधारण मापनी(अधिकतर मानचित्रों में इसी मापनी का उपयोग होता है।), तुलनात्मक मापनी (Comparative Scale), विकर्ण मापनी (Diagonal Scale), समय मापनी (Time Scale ) वर्नियर मापनी इत्यादि ।

साधारण मापनी -

साधारण मापनी में हम किसी एक माप - प्रणाली की दो इकाइयों को प्रर्दशित कर सकते हैं, जैसे- किमी - हैक्टोमीटर, मीटर - डेसीमीटर ( मैट्रीक माप - प्रणाली ), मील - फर्लांग, गज - फीट, फीट - इंच (ब्रिटिश माप प्रणाली)  आदि ।

माप - प्रणाली -

मैट्रिक्स माप प्रणाली भारतीय माप प्रणाली है । किलोमीटर, हैक्टोमीटर, हैक्टेयर, डेकामीटर, मीटर, सेन्टीमीटर तथा मिलीमीटर आदि कुछ प्रमुख ईकाईयां है । इस माप प्रणाली की सबसे छोटी इकाई मिलीमीटर ( 1Cm =10Mm ) भारत में ब्रिटिश शासन रहने के कारण ब्रिटिश माप प्रणाली का उपयोग भी बड़े स्तर पर होता है । ब्रिटिश माप प्रणाली में सबसे छोटी इकाई बार्लिंग्स (Barligs) होती है ।

हमें मापनी बनाने के लिए कथनात्मक मापक को निरूपक भिन्न में बदलना होगा । जैसे - 2 सेमी = 1किमी ; इसे निरूपक भिन्न में बदलने के लिए हम  1 सेमी =100000/2= 50000 सेमी । (1 किमी में 100000 सेमी होते हैं ।) इस प्रकार निरूपक भिन्न  ( R. F. ) हुआ 1: 50000 ( ध्यान दें - अंश सदैव 1 ही रहता है ।)

सरल मापनी (Simple Scale) :

चलिए अब सरल मापनी बनाना शुरू करते हैं - 

(मैट्रिक्स माप प्रणाली)

उदाहरण 1. निरूपक भिन्न 1:100000 पर एक सरल मापक की रचना कीजिए जिसमें किलोमीटर व हैक्टोमीटर की दूरी पढ़ी जा सके ।

 हल :-

कागज पर 1 सेमी धरातल की वास्तविक दूरी प्रकट करता है = 100000 सेमी

कागज पर 14 सेमी धरातल की वास्तविक दूरी प्रकट करेगा = 14×100000 =1400000 सेमी

1400000 सेमी को किलोमीटर में बदलने पर = 1400000/100000 = 14 किमी. (क्योंकि 1 किमी. में 100000 सेमी. होतें हैं|) 

अतः कथानात्मक मापक होगा : 14 सेमी. = 14 किमी.

(ब्रिटिश माप प्रणाली)

उदाहरण 2. प्रदर्शक भिन्न 1 : 36 पर एक सरल मापक की रचना कीजिए जिसमें गज व फीट की दूरियां पढ़ी जा सकें |

हल :-

कागज पर 1 ईंच धरातल की वास्तविक दूरी प्रकट करता है = 36 ईंच

कागज पर 6 ईंच धरातल की वास्तविक दूरी प्रकट करेगा = 36×6 =216 ईंच

216 ईंच को गज में बदलने पर = 216/36 = 6 गज

(क्योंकि 1 गज में 36 ईंच होतें है |) 

अतः कथात्मक मापक  6 ईंच = 6 गज

साधारण मापनी के आलेख की रचना करना -

कथनात्मक मापक के अनुसार एक सरल रेखा खींचें | इस रेखा को प्राथमिक एवं गौण भागों में विभाजित कर लेवें | प्रथम विभाजन में गौण विभाजन (छोटी ईकाई) तथा शेष विभाजित भागों में बड़ी ईकाई दर्शायी जाएगी | इसके पश्चात आकर्षक आलेख बनाने के लिए सरल रेखा के दोनों छोरों को एक सेमी ऊपर उठाकर दो भागों में विभाजित कर लेवें | इससे बनें कॉलमों में एक छोड़कर एक में रंग भर दे |