Ad Code

* Bodhshankh EduMart and Study Point *

महाद्वीप : एशिया (भाग - 2)

पिछले भाग में हमने एशिया महाद्वीप के राजनैतिक विभाजन के बारे में पढ़ा, आइए आज हम एशिया महाद्वीप के प्रमुख भू - स्वरूपों के बारे में जानते हैं- 

              दोस्तों ! धरातल के विभिन्न भू - स्वरूपों पर जलवायु का प्रभाव रहता है । मैं यहां स्पष्ट कर देता हूं कि एशिया में कर्क रेखा सऊदी अरब, अरब अमीरात (UAE), ओमान, भारत, बांग्लादेश, म्यांमार व चीन से होकर गुजरती है जिससे एशिया की जलवायु मोटे तौर पर दो प्रकार की हो जाती है –
1. उत्तरी भाग में ठंडी जलवायु          2.   दक्षिणी भाग में गर्म जलवायु  ।
bodhshankh

चलिए ! दोस्तों अब चर्चा करते हैं प्राथमिक भू-भाग दृश्यों की –

1. एशिया महाद्वीप की प्रमुख झीलें :-

        1. बैकाल झील- साइबेरिया क्षेत्र में अवस्थित है यह मीठे पानी की विश्व में सबसे गहरी (1620 मीटर) झील है ।
       2. वान झील-  टर्की के पठार पर स्थित यह विश्व की सबसे खारी झील है । इस झील में 330%PPT  लवणता पाई जाती है ।
        3. मृत सागर झील- यह जॉर्डन तथा इजरायल के मध्य अवस्थित है । संसार का सबसे नीचा (-397) स्थान इसी झील में है ।
        4. कैस्पियन सागर झील-  यह विश्व की खारे पानी की सबसे बड़ी झील है ।
        5. अरल सागर झीलउज़्बेकिस्तान तथा कजाकिस्तान देशों में विस्तृत है ।

2. एशिया के प्रमुख पर्वत :-

      1. हिमालयअल्पाइन काल में निर्मित यह एक नवीन वलित पर्वत माला है । इस का सर्वोच्च शिखर माउंट एवरेस्ट विश्व का सर्वोच्च शिखर (चोटी) है । जिसकी ऊंचाई 8848 मीटर (ब्रिटेन की 1991 ईस्वी की एक रिपोर्ट के अनुसार माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई 8850 मीटर है।) है । यह नेपाल में अवस्थित है, जहां इसे सागरमाथा कहा जाता है ।
       2. यूराल- यह रूस में अवस्थित है एक प्राचीन वलित पर्वतमाला है । इसकी ‘काकेशस पर्वत श्रंखला' एशिया व यूरोप को अलग अलग दो महाद्वीपों में विभक्त करती है ।
       3. आराकायान- किस पर्वतमाला की स्थिति भारत एवं म्यांमार की सीमा पर है । दक्षिणी पश्चिमी मानसून हवाएं इसी पर्वतमाला से मुड़कर पूर्णत: भारत में वर्षा करती हैं ।
       4. हिंदू कुश- यह चीन एवं पाकिस्तान मैं विस्तृत है (स्वात घाटी इसी में अवस्थित है ।) ।
       5. सुलेमान- यह अफगानिस्तान में अवस्थित है ।
       6. अल्ताई पर्वत- मंगोलिया का सर्वोच्च पर्वत है ।
       7. नान-शान पर्वत- चीन के उत्तर में अवस्थित है । 
       8. अरारात पर्वत- यह तुर्की में अवस्थित है ।
      9.  बैकाल पर्वत- यह रूस के दक्षिण में व बैकाल झील के उत्तरी किनारे पर अवस्थित है । यूराल व बैकाल के मध्य ‘ईरान का पठार' अवस्थित है ।

3. एशिया के प्रमुख पठार :-

    1. पामीर का पठार- यह पठार राजनीतिक दृष्टि से रूस के ताजिकिस्तान (ताजिक गणतंत्र) एवं चीन    के शिर्जियांग प्रांत में है, भारत एवं अफगानिस्तान की सीमाएं इसको स्पर्श करती है । यह विश्व का सबसे ऊंचा पठार है । इस पठार की औसत ऊंचाई 20000 फीट है । फारसी भाषा में इसको 'बाम-ए-दुनिया' अर्थात 'दुनिया की छत' भी कहा जाता है । यह पठार एक गांठ के रूप में है । जहां विभिन्न दिशाओं में स्थित पर्वत श्रेणियां आकर मिलती है । उत्तर की ओर तियानशान, पूर्व की ओर कुनलुन और कराकोरम, दक्षिण-पूर्व की ओर हिमालय एवं दक्षिण-पूर्व की और हिंदुकुश पर्वतश्रेणी जाती है ।
     2.अनातोलिया का पठार- यह तुर्की में पोंटिक एवं टॉरस पर्वत श्रेणियों के मध्य अवस्थित है ।
     3. तिब्बत का पठार-  कुनलुन, हिमालय वाले कराकोरम श्रेणियों के मध्य 'विश्व का सबसे बड़ा पठार “तिब्बत का पठार” अवस्थित है । जिसे चीन की दीवार भी कहा जाता है ।
     4.अरब का पठार/अरब प्रायद्वीप का पठार- विश्व का सबसे बड़ा प्रायद्वीप है । जो रूब-अल-खाली प्रायद्वीप के नाम से जाना जाता है । यह रेतीले मरूस्थल के रूप में है ।
     5. दक्षिण भारत का पठार/दक्कन का पठार- यह भारत के प्रायद्वीपीय भाग में लावा निर्मित पठार है।

4. एशिया की प्रमुख नदियां :-

     1. यांगटीसिक्यांग नदी- यह एशिया व चीन की सबसे (लंबी 5557 किलोमीटर) नदी है । चीन का सबसे प्रसिद्ध शंघाई शहर इसी नदी पर स्थित है । यह नदी पामीर के पठार से निकलती है ।
      2. सिक्यांग नदी- अभी अपने अपवाह क्षेत्र में सर्वाधिक चावल उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है ।
      3. ह्आंग-हो नदी-  यह उत्तरी चीन की प्रमुख नदी है । लोएस के पठार की पीली मिट्टी से गुजरने के कारण इसे पीली नदी भी कहा जाता है । बार-बार मार्ग बदलने के कारण अक्सर बाढ़ उत्पन्न होती है, जिसके कारण इसे चीन का शोक भी कहते हैं ।
     4. सिन्धु-गंगा-ब्रह्मपुत्र नदी- हिमालय में मानसरोवर झील से सिंधु व ब्रह्मपुत्र नदियों का उद्गम होता है । सिंधु नदी भारत व पाकिस्तान से होकर अरब सागर में गिरती है जबकि ब्रह्मपुत्र नदी भारत, तिब्बत व बांग्लादेश से होकर बंगाल की खाड़ी में गिरती है । गंगा नदी भारत की सबसे बड़ी नदी है जो हिमालय के गंगोत्री ग्लेशियर से निकलती है । ब्रह्मपुत्र नदी से संयुक्त होकर बंगाल की खाड़ी में गिरती है । इन तीनों नदियों ने विश्व के सबसे बड़े उपजाऊ मैदान की रचना की है, जो “सिन्धु- गंगा- ब्रह्मपुत्र का मैदान” कहलाता है ।

5. एशिया की प्रमुख जल संधियां :-

        1. मलक्का- मल्य प्रायद्वीप (मलेशिया) तथा सुमात्रा द्वीप (इण्डोनेशिया) के मध्य दक्षिणी चीन सागर को अण्डमान सागर से जोड़ती है ।
            2. सुण्डा- सुमात्रा व जावा द्वीप के मध्य (इण्डोनेशिया) जावा सागर एवं हिन्द महासागर को जोड़ती है।
            3. पाक- भारत एवं श्रीलंका के मध्य मन्नार की खाड़ी एवं बंगाल की खाड़ी को जोड़ती है ।
          4. कोको- म्यांमार का कोको द्वीप वाले भारत के अण्डमान निकोबार द्वीप समूह के मध्य बंगाल की खाड़ी को अण्डमान सागर से जोड़ती है ।
            5. ग्रेट चैनल- अण्डमान निकोबार तथा इण्डोनेशिया के मध्य अवस्थित है । 

6. एशिया के प्रमुख मरूस्थल :- 

          1. टकला मकान- मंगोलिया व चीन में अवस्थित है I 
          2. अरब का मरूस्थल- अरब देशों में (प्रमुखत:  अरब प्रायद्वीप) के क्षेत्र में विस्तृत है ।              
          3. गोबी का मरूस्थल-  यह शीत मरूस्थल है । मंगोलिया व चीन में विस्तृत है ।
       4. थार मरुस्थल- यह भारत एवं पाकिस्तान में विस्तृत है । भारत में इसे 'रेगीस्तान' वाले पाकिस्तान में इसे चोलिस्तान कहा जाता है ।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu